मुंबई, 10 फरवरीी(उदयपुर किरण). पालघर जिले के जव्हार पुलिस स्टेशन अंतर्गत क्षेत्र में तंत्र-मंत्र के संदेह में हुए विवाद के बाद एक 60 वर्षीय वृद्धा की धारदार हथियार से हत्या करने की घटना सामने आई है. पुलिस इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की तहकीकात में जुट गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार संपी बापजी टेबरे (60) अपने पति बापजी जान्या टेबरे के साथ ओझर साखर शेत जव्हार में रहती थी. पड़ोसी मालवन बालू टेबरे को शक था कि संपी तंत्रमंत्र का काम करती है जिसके कारण उसके बच्चे बीमार रहते है. शुक्रवार सुबह इसी बात को लेकर संपी और बापजी का मालवन से जमकर झगड़ा और मारपीट हुई. मारपीट में मालवन ने संपी पर धारदार हथियार से सिर और पेट पर हमला कर दिया. हमले में संपी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया. जव्हार पुलिस ने रविवार को हत्या के आरोपी को पास के गांव से गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को आरोपी पालघर कोर्ट में पेश किया जाएगा.
http://udaipurkiran.in/hindi