रक्सौल,11 फरवरी (उदयपुर किरण).रक्सौल के कनना क्षेत्र से गुजरने वाले रक्सौल-सुगौली रेलखंड के रेलवे ट्रैक पर दो लड़कियों के शव मिलने की सूचना है. घटनास्थल से एक परिचय पत्र मिला है जिसमें लड़की का नाम निभा कुमारी है लिखा है.
वह बीरगंज पब्लिक स्कूल की 11वीं की छात्रा थी. उसके पिता का नाम राजेश्वर साह है जो कालिकामाई गांव पालिका, वार्ड संख्या 2 के भेड़िहारी का निवासी है. दूसरी मृति लड़की की पहचान भी हो गयी है. वह उसी गांव की वार्ड संख्या 3 की हरिहरपुर निवासी थी. उसका नाम किरण चौरसिया है. जानकारी मिलते ही रक्सौल रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. घटनास्थल पर दोनों लड़कियों के शव के आसपास टूटे हुए मोबाइल और सैंडल मिले हैं. दुर्घटना के सम्बंध में यह कहना कि यह हत्या है या आत्महत्या जल्दबाज़ी होगी.
Share on:
http://udaipurkiran.in/hindi