


प्रयागराज, 12 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के प्रयागराज जिले में दीपावली के मद्देनजर पटाखों की अवैध बिक्री एवं भण्डारण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को Police ने तीन अवैध गोदामों में छापा मारकर कुल 69 बोरी पटाखा एवं बारूद बरामद किया है। Police टीम ने अवैध भांडारण करने के मामले में पांच लोगों को Arrested किया है। बरामद किए गए कुल पटाखे का वजन लगभग 1396.360 किलोग्राम है।
Police उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावन ने बताया कि हंडिया थाने की Police टीम ने रविवार को धोबहा बरौत रोड के पास अवैध रूप से गोदाम में भारी मात्रा में पटाखा एवं बारूद का भंडारण करने वाले तीन लोगों को गिरफतार किया। Police टीम ने मौके से 45 बोरी एवं कार्टून में कुल 977 किलो और 360 ग्राम अवैध पटाखा बरामद किया है। उन्होंने बताया कि अवैध पटाखा कारोबार के मामले में Arrested आरोपित हंडिया थाना क्षेत्र के बरौत धोबहा रोड निवासी राधेश्याम मौर्या उर्फ मंगल पुत्र मोतीलाल मौर्या, घनश्याम मौर्या पुत्र मोतीलाल मौर्या एवं हंडिया थाना क्षेत्र के सदरेपुर गांव निवासी रविशंकर हरिजन पुत्र श्रीराम को गिरफतार किया गया है। इस संबंध में हंडिया थाने में Trial दर्ज किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
इसी तरह प्रयागराज जिले के Police उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि कौंधियारा थाने की Police टीम ने रविवार को जारी बाजार निवासी सुभाष चन्द्र केशरवानी पुत्र स्वर्गीय संगमलाल केशरवानी को पटाखे का अवैध रूप से भंडारण करने और विक्री करने के मामले में Arrested किया। Police टीम ने अवैध गोदाम से 7 बोरी एवं कारटून में पटाखा बरामद किया है, जिसका वजन लगभग 90 किलोग्राम है। Police टीम ने इस संबंध में कौंधियारा थाने में धारा 288 बीएनएस व 5/9(ख)विस्फोटक अधि0 1884 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की।
इसी क्रम में Police उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि झूंसी थाने की Police टीम ने पटाखे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत झूंसी के चकहरिहर वन निवासी राजेश कुमार केसरवानी पुत्र स्वर्गीय मेवालाल केसरवानी को अवैध पटाखा भंडारण के मामले में Arrested किया। Police टीम ने मौके से 17 बोरी एवं कार्टून में लगभग 329 किलो ग्राम अवैध पटाखा बरामद किया है। इस संबंध में झूंसी थाने में धारा 288 बी.एन.एस. व 5/9(ख) विस्फोटक अधिनियम 1984 के तहत Trial दर्ज करके विधिक कार्रवाई की।
—————
(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

