हमीरपुर, 27 सितंबर (Crimes Of India News) । थाना नादौन क्षेत्र के एक कारोबारी से इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बहाने हुई एक युवती ने वीडियो कॉल का गलत फायदा उठाते हुए उसे आठ लाख रुपये से अधिक की ठगी का शिकार बनाया है। पीड़ित ने बताया कि करीब आठ महीने तक चली इस साजिश के बाद जब ठगों की पैसे की मांग बढ़ती चली गई, तो उन्होंने Police के सामने यह मामला रखा।
Police के मुताबिक अप्रैल 2025 में एक युवती ने इंस्टाग्राम पर कारोबारी से संपर्क किया और रिश्तेदारी का बहाना बनाकर उसका विश्वास जीता। धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और उसे शेयर बाजार में साझेदारी का लालच देकर पहले ऑनलाइन 35 हजार रुपये ठगे गए। इसके बाद आरोपियों ने उसे obscene वार्तालाप और वीडियो कॉल में उलझाकर उसकी रिकॉर्डिंग बना ली और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
बदनामी के डर से पीड़ित कारोबारी ने ठगों की बात मान ली। शातिरों ने उसे ऑनलाइन भुगतान के बजाय ऑफलाइन पैसे भेजने को कहा। इसके चलते पीड़ित ने दिल्ली जाने वाली एचआरटीसी बस में पार्सल के रूप में पहली किस्त में 4 लाख रुपये भेजे। ठगों ने रकम मिलने की पुष्टि करने के बाद दूसरी बार फिर 4 लाख रुपये की मांग की और वह रकम भी उसी तरह बस के जरिए भेजी गई. इस तरह कुल 8.5 लाख रुपये की ठगी हुई।
पैसों की मांग लगातार बढ़ने पर मजबूर होकर कारोबारी नादौन थाना पहुंचा, जहां Police ने सेक्सटॉर्शन के आरोप में मामला दर्ज किया है। अतिरिक्त Police अधीक्षक हमीरपुर राजेश उपाध्याय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है। शिकायत में Uttar Pradesh के गाजियाबाद की शिल्की नामक युवती और उसके सहयोगियों आकाश शर्मा व मोहित शर्मा के खिलाफ आरोप दर्ज किए गए हैं।
—————
(Crimes Of India) / विशाल राणा

