
बलिया, 28 सितंबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के बलिया के पकड़ी थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ उसके रिश्तेदार युवक ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर सामूहिक Rape की घटना को अंजाम दिया । Rape करने वाले युवक को Police ने शनिवार रात एक मुठभेड़ में Arrested कर लिया है।
Police अधिकारियों के मुताबिक पकड़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने शनिवार को Police को शिकायती पत्र दिया था। जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ दो लोगों ने Rape किया है। मुख्य आरोपित महिला का रिश्तेदार बताया जा रहा है। घटना के अनुसार पीड़िता को सुखपुरा थाना क्षेत्र के आसन गांव के पास आरोपित युवक ने अपने एक अन्य साथी के सहयोग से जबरदस्ती Motorcycle पर बैठा कर सुनसान स्थान पर ले जाकर Rape किया। शिकायत मिलने के बाद बीएनएस की धाराओं 70 (2) व 137 (2) व धारा पांच जी और छह पाक्सो एक्ट के तहत Trial दर्ज कर पकड़ी Police तत्काल कार्रवाई में जुट गई।
एएसपी उत्तरी दिनेश शुक्ल ने रविवार को बताया कि राजकुमार पासवान पुत्र राजेश निवासी सुखपुरा को Arrested कर लिया गया। उन्होंने बताया कि Rape की घटना के दौरान इस्तेमाल असलहे की बरामदगी को लेकर Police टीम आरोपित राजकुमार को बगहां पुलिया लेकर गयी थी। बगहां पुलिया के नीचे छिपाये गए लोडेड असलहे से राजकुमार ने Police पर ललकारते हुए हमला कर दिया। इस हमले में Police टीम बाल-बाल बच गयी लेकिन Police की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी। Police ने घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार हेतु सीएचसी सुखपुरा भेजा । एएसपी ने कहा कि Rape की घटना में शामिल दूसरे युवक की तलाश जारी है।
—————
(Crimes Of India) / नीतू तिवारी

