प्रयागराज: वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या

प्रयागराज के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में हुई Murder  से संबंधित घटनास्थल का छाया चित्र

प्रयागराज, 27 सितंबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के प्रयागराज जिले में स्थित एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन घर में शनिवार को एक वृद्ध का शव मिला है। उसकी धारदार हथियार से Murder की गई है। सूचना पर पहुंची Police टीम ने मृतक की पहचान कर शव को Post Mortem भेजते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

Police उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि धूमनगंज थाना क्षेत्र के कसारी मसारी गांव निवासी अमर सिंह पटेल (59) का शव आज एयरपोर्ट थाना क्षेत्र स्थित एक निर्माणाधीन घर में मिला है। उसके शरीर पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि कुछ लोगों में प्लाट पर नशा करने के दौरान विवाद हो गया और उन्होंने धारदार हथियार से वार कर अमर सिंह की Murder कर दी और मौके से फरार हो गए। हालांकि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है कुछ कहा नहीं जा सकता है। परिवार के लोगों ने इस संबंध में थाने पर तहरीर दिया है। उनकी तहरीर के मुताबिक Murder का Trial दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

—————

(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

Leave a Comment

Read Next