
कानपुर, 27 सितंबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के कानपुर जिले में जाजमऊ थाना क्षेत्र स्थित ओमपुरवा इलाके में रहने वाले एक युवक का शव शनिवार काे उसी के घर से महज 500 मीटर की दूरी पर पेड़ से लटका मिला। दो सालों से पड़ोस की एक मुस्लिम लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। शुक्रवार देर रात वह अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। सूचना पर पहुंची Police ने शव को Post Mortem भेजकर मामले की पड़ताल में जुट गई है।
नई बस्ती ओमपुरवा निवासी संतोष गुप्ता अपनी पत्नी अंजू, बेटे शिवम और कृष (22) के साथ में रहते हैं। उनके दोनों बेटे टेंट डेकोरेशन का काम करते हैं। परिजनों ने बताया कि छोटे बेटे कृष का पड़ोस की मुस्लिम युवती के साथ बीते दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी जानकारी दोनों ही परिवारों को थी। हालांकि युवक के परिजन इसका विरोध भी करते थे।
बड़े भाई शिवम ने बताया कि करीब एक महीने पहले छाेटे भाई कृष ने युवती को किसी और लड़के से फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया था। जिसके बाद दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। तभी से वह दिमागी तौर पर काफी परेशान रहने लगा था। बीती रात युवती ने उनके भाई को फोन कर अपने घर बुलाया। आज सुबह घर से महज पांच साै मीटर दूर एक पेड़ से उसका शव लटकता मिला। परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे की Murder कर शव को पेड़ से लटकाया गया है।
Police उपायुक्त पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि मृतक के शव को Post Mortem के लिए भेज दिया गया है। डॉक्टरों के पैनल और वीडियो ग्राफी के बीच Post Mortem कराया जाएगा। परिजनाें की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।————–
(Crimes Of India) / रोहित कश्यप

