
प्रयागराज, 27 सितंबर (Crimes Of India News) । उत्तर के प्रयागराज जिले में स्थित एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व बम से हमले की कहानी फर्जी निकली। Police की जांच में खुलासा हुआ कि वादी ने अपने दुश्मन को फंसाने के लिए खुद अपने बेटे से हमला कराया। यह जानकारी शनिवार को अपर Police उपायुक्त नगर पुष्कर वर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के रहने वाले गुड्डू पाल के खिलाफ तेल चोरी का Trial धूमनगंज थाना में दर्ज है।
दो दिन पूर्व एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में हुई बमबाजी के मामले गुड्डू पाल की तहरीर पर Trial दर्ज करके जांच की जा रही थी। Police टीम ने सीसीटीवी कैमरे एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के माध्यम से हुई जांच के दौरान मामला फर्जी पाया गया। जांच के दौरान यह जानकारी हुई कि गुड्डू अपने विरोधी को फंसाने के लिए खुद Firing किया और अपने बेटे नितिन और एक अन्य को पैसा देकर बम से हमला कराया। Police टीम ने वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर पिता और पुत्र को Arrested किया।
—————
(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

