
बांदा, 27 सितंबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh में जनपद बांदा के नरैनी कोतवाली क्षेत्र स्थित हड़हा गांव में शुक्रवार रात एक किसान की गोली मारकर Murder कर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची Police ने शव को Post Mortem के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सीओ नरैनी कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने शनिवार काे बताया कि 26 सितंबर की देर रात करीब ढाई बजे किसान मंसूर(50) रोज की तरह अपनी फसल की रखवाली करने खेत पर गए थे। आज सुबह खेत पहुंचे उनके बेटे माशूक अली ने कमरे के अंदर पिता का खून से लथपथ शव देखा तो सन्न रह गया। उसने तत्काल घटना की सूचना Police को दी। सूचना मिलते ही Police और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए भेजा गया।
सीओ ने बताया कि किसान का शव खेत में बने कमरे में पलंग पर पड़ा मिला था। शरीर पर फायर आर्म इंजरी पाई गई है। घटनास्थल से वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए हैं। प्रथम दृष्टया शरीर पर कालापन और प्रतिरोध के निशान न मिलने से प्रतीत होता है कि Murder किसी परिचित व्यक्ति ने पास से गोली मारकर की है। मामले के खुलासे के लिए विशेष Police टीमों का गठन कर दिया गया है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ा जाएगा।———–
(Crimes Of India) / अनिल सिंह

