
जौनपुर,27 सितंबर (Crimes Of India News) । Social Media फेसबुक पर नवरात्री पर्व पर सनातन धर्म के खिलाफ व मां दुर्गा की obscene फोटो लगाकर अभद्र टिप्पणी करने वाले युुवक पर Trial दर्ज कर लिया गया है।
Cyber Crime Police थाना प्रभारी महेश पाल सिंह ने बताया कि धर्म रक्षा आंदोलन के संयोजक चन्द्रमणि पाण्डेय की तहरीर सनातन धर्म की मां दुर्गा व कुछ जातियों के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी पोस्ट करने वाले विजय कुमार के खिलाफ Trial पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
—————
(Crimes Of India) / रवीन्द्र कुमार मिश्र

