अमेठी में पुलिस मुठभेड़, गौतस्कर गिरफ्तार

रामगंज थाना
अपर Police  अधीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह और सीओ
अभियुक्त को Arrested  कर ले जाते हुए

अमेठी, 28 सितंबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के अमेठी में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अमेठी Police को बड़ी सफलता मिली है। थाना रामगंज Police , स्वाट और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में रविवार को गौतस्करी की फिराक में घूम रहे अभियुक्त अनीस पुत्र मल्लू निवासी बहरौली थाना लम्भुआ, जनपद सुलतानपुर को Police मुठभेड़ में Arrested किया गया। अभियुक्त के पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और गोतस्करी में प्रयुक्त सुपर स्प्लेंडर Motorcycle (बिना नंबर प्लेट) बरामद हुई।

Police अधीक्षक ने बताया कि चेकिंग के दौरान अभियुक्त ने भागने का प्रयास किया और Police टीम पर Firing भी की। आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में अनीस घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए Hospital भेजा गया। उसका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गया। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि 11/12 सितंबर की रात मवइया मंगरा में अपने साथियों के साथ पिकअप गाड़ी से गोतस्करी की वारदात की थी। अनीस पर पहले से ही Murder के प्रयास, डकैती, गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर मामले आजमगढ़ और सुलतानपुर जनपदों में दर्ज हैं।

इस संबंध में थाना रामगंज Police ने धारा 109 बीएनएस, 3/25/27 आर्म्स एक्ट तथा गोवध निवारण अधिनियम की धाराओं में Trial दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

—————

(Crimes Of India) / लोकेश त्रिपाठी

Related posts:

CRIMEsofindia.com/packed-sweets-prepared-three-months-ago-are-being-sold-as-fresh-sweets/"class="relpost-block-single" >

तीन माह पूर्व तैयार पैक्ड मिठाई बेची जा रही फ्रेश मिठाई के रूप में

सिरसा: मोडिफाई साइलेंसर व प्रेशर होर्न पर Police ने चलाया बुलडोजर

साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने में कांग्रेसी नेता सहित 6 लोग नामजद

Leave a Comment

Read Next