आरोपित ने पत्नी और बेटे को मारी गोली

नई दिल्ली, 27 सितंबर (Crimes Of India News) । उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर स्थित मूंगा नगर इलाके में शनिवार दोपहर पारिवारिक विवाद में एक शख्स ने पत्नी को गोली मार दी। वारदात के बाद उसका बेटा मां को बचाने आया तो आरोपित ने उस पर भी गोली चला दी। बाद में आरोपित मौके से फरार हो गया। गोली चलने की आवाज सुनते ही मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई।

आनन-फानन में मां रिजवाना परवीन (40) और इनके बेटे अरबाज (17) को शास्त्री पार्क स्थित जग प्रवेश चंद्र Hospital ले जाया गया, जहां दोनों की हालत देखते हुए इनको जीटीबी Hospital रेफर कर दिया गया। Hospital में रिजवाना की हालत गंभीर बनी हुई है। इनके सीने में गोली लगी हुई है। गोली चलने की सूचना मिलते ही Police मौके पर पहुंच गई। बाद में क्राइम टीम व एफएसएल को मौके पर बुला लिया गया। टीम को घर से चार खोखे बरामद हुए हैं। जिला Police उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि Murder के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपित अब्दुल करीम की तलाश शुरू कर दी गई। उसकी तलाश में तीन टीमों को लगाया गया है।

Police के मुताबिक रिजवाना अपने परिवार के साथ जहांगीरपुरी इलाके में रहती हैं। इनके पति अब्दुल करीम का अपना काम है। दोनों के बीच पारिवारिक विवाद है। अक्सर इनके बीच झगड़ा होता रहता था। करीब चार माह पूर्व रिजवाना पति को छोड़कर अपने बेटे अरबाज को लेकर मंगा नगर, गली नंबर-1, दयालपुर मायके में आ गई। आरोप है कि शनिवार दोपहर के समय अब्दुल करीम अपनी पत्नी से बातचीत करने उसके मायके पहुंचा। यहां ग्राउंड फ्लोर पर दोनों बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान आरोपित ने अचानक पिस्टल निकाली और पत्नी के सीने में गोली मार दी।

—————

(Crimes Of India) / कुमार अश्वनी

Leave a Comment

Read Next