औरैया : पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल

फोटो
फोटो
फोटो
फोटो

औरैया, 28 सितंबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के औरैया में दुर्गा पूजा के मद्देनज़र जिलेभर में Police चेकिंग अभियान चला रही है। इसी दौरान अछल्दा–फफूंद मार्ग पर अमेला पुलिया के पास Police और एक वांछित बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई।

शनिवार रात अछल्दा Police ने बिना नंबर की संदिग्ध Motorcycle को रुकने का इशारा किया। इस पर बाइक सवार युवक तेज रफ्तार से भागा और फिसलकर गिर पड़ा। Police ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने टीम पर फायर कर दिया। आत्मरक्षा में Police ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे गोली लगने से बदमाश घायल हो गया।

पकड़े गए युवक ने अपना नाम सुखानी पुत्र शिवबीर निवासी गौतला बताया। जांच में पता चला कि वह Murder और Murder के प्रयास समेत कई गंभीर मामलों में वांछित है। अछल्दा थाने में उसके खिलाफ दर्जनभर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

अपर Police अधीक्षक आलोक मिश्रा ने बताया कि अभियुक्त के पास से बिना नंबर की Motorcycle , एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया है। घायल आरोपी को इलाज के लिए सीएचसी अछल्दा में भर्ती कराया गया।

Police अधिकारियों का कहना है कि दुर्गा पूजा जैसे संवेदनशील अवसर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि जिले में शांति व्यवस्था बनी है।

—————

(Crimes Of India) कुमार

Related posts:

CRIMEsofindia.com/three-arrested-including-woman-in-kidnapping-and-rape-case-of-orphan-girl/"class="relpost-block-single" >

अनाथ बच्ची के अपहरण एवं Rape मामले में महिला समेत तीन Arrested

30 साल से नाम बदलकर फरार चल रहा था Murder का वारंटी, Police ने किया Arrested

पथराव और Firing में एक और आरोपित Arrested

Leave a Comment

Read Next