कन्नौज: दावत-ए-वलीमा में लेग पीस मांगना बना जानलेवा, पीट पीट कर मार डाला

कन्नौज: दावत-ए-वलीमा में लेगपीस मांगना बना जानलेवा, पीट पीट कर मार डाला

कन्नौज , 27 सितम्बर (Crimes Of India News) । कन्नौज में शुक्रवार की रात तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अहेर गांव में नूर मोहम्मद के बेटे राजा की शादी के वलीमा में 16 वर्षीय अजमत अली अपने दादा मेहंदी हसन के साथ खाना खाने पहुंचे थे। खाना परोसते वक्त मेहंदी हसन ने लेग पीस के लिए आवाज लगाई, जिसके बाद नसीम ने उन पर तंज कसा। इस तंज पर अजमत अली भड़क गया और नसीम को डांट दिया। इसी बात से विवाद शुरू हुआ।

नसीम और उसके चार भाइयों वसीम, हीरो, मिथुन और अर्जुन ने मिलकर अजमत अली की पिटाई शुरू कर दी। मारपीट करते हुए आरोपियोे ने अजमत को पंडाल के बाहर ले जाकर उसके सीने और पीठ पर ईंट से हमला किया। गंभीर चोटों के कारण अजमत अली की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद अजमत के चाचा अल्ताफ अली ने उसे राजकीय Medical College पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हृदय गति की जांच कर मौत की पुष्टि की। इस घटना ने पूरे परिवार और गांव में मातम फैला दिया।

Police ने मृतक का शव मर्च्यूरी में रख दिया है और आरोपितों की Arrested ी के लिए दबिश तेज कर दी है। प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला ने शनिवार काे बताया कि गांव में Police बल तैनात कर दिया गया है और तहरीर मिलने पर Trial दर्ज किया जाएगा।

सीओ कुलवीर सिंह ने कहा कि Post Mortem रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण स्पष्ट होंगे और उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। Police मामले की गहनता से जांच कर रही है।

(Crimes Of India) झा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/the-person-who-posted-objectionable-posts-on-social-media-related-to-umesh-pal-murder-case-arrested/"class="relpost-block-single" >

उमेश पाल Murder कांड से संबंधित सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला Arrested

जींद : कार से 50 पेटी अवैध शराब के साथ दो युवक का काबू

अवैध रूप से गांजा बेच रही महिला तस्कर Arrested

Leave a Comment

Read Next