
प्रयागराज, 14 अक्टूबर (Crimes Of India News) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित नैनी थाने की Police टीम ने मंगलवार को चकदोंदी में बने पटाखा के अवैध गोदाम में छापा मारकर दो कुन्तल 37 किलो ग्राम पटाखा एवं सौ अनार बम बरामद किया। Police टीम ने अवैध भण्डारण करने के मामले में एक व्यक्ति को Arrested किया। यह जानकारी Police उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि Arrested आरोपित नैनी के चकदोंदी निवासी जैनेन्द्र कुमार पुत्र धर्मचन्द्र रवि है। Police टीम ने नैनी थाने में जैनेन्द्र कुमार के खिलाफ धारा 288 बीएनएस व 5/9 बी विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1884 के तहत Trial दर्ज करके विधिक कार्रवाई की।
पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि वह सभी पटाखे आने वाले त्यौहार दीपावली के दृष्टिगत बेचने हेतु रखा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया।
—————
(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

