

झांसी, 28 सितंबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के झांसी जनपद में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुए अरविंद Murder कांड में दो नामजद इनामी आराेपिताें काे मुठभेड़ में शनिवार की देर रात पकड़ा गया है। इनमें से एक इनामी आराेपित गाेली लगने से घायल हाे गया, जबकि दूसरे ने Police के सामने समर्पण कर दिया। घायल आराेपित काे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है। अरविंद Murder कांड में अब तक Police 11 Murder रोपियों की Arrested ी कर चुकी है। जबकि मुख्य Murder रोपी अभी भी Police की पकड़ से दूर है।
एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि बीती 8 सितंबर काे थाना सीपरी बाजार अंतर्गत भोजला गांव निवासी अरविंद यादव अपनी पत्नी सुनीता के साथ बाइक से बाजार से लौट रहा था। पुरानी रंजिश के चलते दिनदहाड़े गांव के चौराहे पर पत्नी के सामने उसकी गोली मारकर Murder कर दी थी। मृतक की पत्नी ने गांव के पूर्व प्रधान रिंकू यादव, अनिल, मिथुन, अजीत, कुल्लू, राहुल, कैलाश, अमित, संजय और सुरेश के खिलाफ नामजद Murder का Trial दर्ज कराया था। इस Murder कांड में आराेपिताें की धरपकड़ में Police की कई टीमें लगी हुई हैं। बीती रात थाना सीपरी बाजार Police टीम Murder कांड में फरार Murder रोपियों की तलाश में लगी थी। इस बीच Police टीम का ग्राम आरी नहर की पुलिया के पास दो संदिग्धों से आमना सामना हो गया। दोनों ही Police टीम को देख भागने लगे और Police पर तमंचे से फायर झोंक दिया। Police ने अपना बचाव करते हुए दोनों पर Firing की। जिसमें एक बदमाश पैर में गाेली लगने से गिर पड़ा और दूसरे पर घबराकर Police के सामने समर्पण कर दिया। Arrested दाेनाें आराेपित अरिवंद Murder कांड में फरार 25-25 हजार रुपये के इनामी निकले। Arrested Murder राेपिताें में भोजला निवासी अनिल यादव गाेली लगने से घायल है और समर्पण करने वाला इनामी आराेपित कैलाश उर्फ पप्पू है। इनके कब्जे से एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि अरविंद यादव Murder कांड में अब तक Police टीम कुल 11 आराेपिताें काे Arrested कर चुकी है। इनमें Police मिथुन, अजीत, सुरेश, अशोक यादव, संजय यादव, साजिश रचने और आरोपियों की मदद करने में रिंकू के बेटे राजा, मिथुन की पत्नी रजनी, कुल्लू की पत्नी रेखा, राममिलन के बेटे इंद्रजीत, भमर सिंह यदव, भान सिंह को Arrested कर चुकी है। फिलहाल अभी मुख्य आरोपी रिंकू यादव समेत राहुल और कुल्लू उर्फ अमित फरार हैं। उन पर भी एसएसपी ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घाेषित किया है। उनकी Arrested ी के लिए Police की टीमें लगी हुई हैं।
—————
(Crimes Of India) / महेश पटैरिया

