मथुरा में गुजरात के दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 20 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त

आराेपित Police  की कस्टडी में

मथुरा, 27 सितम्बर(Crimes Of India News) । कोसीकलां Police ने अंतर्राज्यीय शराब तस्करों से चंडीगढ़ मार्का 20 लाख कीमत की अंग्रेजी शराब जब्त की है। आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

एसपी देहात ने बताया कि कोसीकलां Police द्वारा शनिवार दोपहर राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर कोटवन चेक पोस्ट के समीप हरियाणा से होने वाली शराब की तस्करी के लिए वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान वहां हरियाणा की ओर से आते एक ट्रक को Police ने चेकिंग के लिए रोक लिया। ट्रक की तलाशी करने पर उसके अंदर 134 पेटी रॉयल स्टेज, 126 पेटी रॉयल चैलेंजर, अंग्रेजी शराब चंडीगढ़ मार्का भरी हुई मिली। Police को इस तरह कुल 260 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। ट्रक गुजरात के लिए जा रहा था। Police ने इस मामले में भावेश मोरी निवासी मालदेवाडीनीश थाना बागेदर जिला पोरबंदर गुजरात व रामा मोरी निवासी मोखाना थाना भाइवड जिला द्वारिका गुजरात काे Arrested किया है। दोनों ने बताया कि वह चंडीगढ़ से सस्ती शराब खरीद कर गुजरात में महंगे दामों में बिक्री करते थे।

(Crimes Of India) / महेश कुमार

Related posts:

CRIMEsofindia.com/two-vicious-criminals-arrested-for-cheating-on-the-pretext-of-providing-a-call-girl/"class="relpost-block-single" >

कॉलगर्ल देने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो शातिर बदमाश Arrested

नकाबपोश बदमाशों ने ट्रक पर बरसाई गोलियां, Police जांच में जुटी

गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार का इनामी Arrested

Leave a Comment

Read Next