महिला सुरक्षा दल ने मुठभेड़ में दुष्कर्म आरोपित काे पकड़ा, पैर में लगी गोली

8 साल की बच्ची के साथ Rape  के आरोपित शारिक को मुठभेड़ में Arrested  करने के बाद लेकर आई महिला Police कर्मी।

मुरादाबाद, 28 सितंबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh में जनपद मुरादाबाद महानगर के थाना मझोला की महिला सुरक्षा दल (एमएसटी) ने थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात्रि काे मुठभेड़ में नाबालिग बच्ची से Rape आराेपित काे Arrested किया है। आराेपित Police की गाेली लगने से घायल है और उसे जिला Hospital में भर्ती कराया गया है।

क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया ने रविवार काे बताया कि लाइनपार क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने शनिवार दोपहर मझोला थाना में तहरीर दी थी। जिसमें बताया गया कि 20 सितंबर दाेपहर में घर के बाहर खेलने के दाैरान उनकी आठ साल की बच्ची काे आसरा कालोनी निवासी शारिक उठाया ले गया। मकान की तीन मंजिला छत के ऊपर ले जाकर उसके साथ Rape किया। बच्ची का दो साल बड़ा भाई उसे खोजते हुए छत पर पहुंचा तो आरोपित वहां से भाग निकला। बच्ची और उसके भाई ने घर जाकर परिवार वालों को पूरा मामला बताया। लोकलाज के डर से वे तुरंत शिकायत करने थाने नहीं पहुंचे। लेकिन बाद में आराेपित काे सजा दिलाने के लिए आगे आए ताकि वह दूसरे बच्चाें से ऐसी हरकत न कर सके। थाना Police ने पीड़ित पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आराेपित की तलाश शुरू कर दी।

सीओ ने बताया कि मिशन शक्ति फेज-5 के तहत इस मामले में आरेापित की Arrested ी के लिए महिला Police कर्मियों की टीम काे लगाया गया।बीती देर रात करीब एक बजे एसआई पूजा अपनी टीम के साथ मनोहरपुर रोड पर सघन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान ई-रिक्शा लेकर जा रहा संदिग्ध आरोपी दिखाई दिया। Police टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया तो फायर कर वह भागने लगा। महिला Police टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की और पैर में गाेली लगने से संदिग्ध युवक वहीं गिर गया। आरोपित की पहचान नाबालिग बच्ची से Rape मामले में फरार शारिक के रूप में हुई। उसने Police को देखते ही हाथ जोड़कर जान बख्सने की गुहार लगानी शुरू कर दी। महिला Police टीम ने घायल आरोपित को उपचार के लिए जिला अस्पतला पहुंचाया।

वरिष्ठ Police अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि मझोला क्षेत्र में एक आठ साल की बच्ची से Rape मामले में महिला सुरक्षा दल (एमएसटी) की टीम ने कार्रवाई करते हुए कुछ घंटे के अंदर आरोपित शारिक को मुठभेड़ में Arrested किया है। पैर में गोली लगने से वजह से वह Hospital में भर्ती है। डिस्चार्ज के बाद Police आगे की कार्रवाई करेगी।—————–

(Crimes Of India) / निमित कुमार जायसवाल

Related posts:

CRIMEsofindia.com/fed-up-with-the-harassment-of-a-youth-from-another-community-the-girl-filed-a-suicide-case/"class="relpost-block-single" >

दुसरे समुदाय के युवक की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने की आत्मMurder , Trial दर्ज

छत्तीसगढ़ : दुर्ग Police ने 27 म्युल अकाउंट से सायबर फ्रॉड करने वाले आठ आरोपितों को किया Arrested

नाजायज गांजा के साथ एक आराेपित Arrested

Leave a Comment

Read Next