मुठभेड़ में एटीएम कैश चोरी का अभियुक्त घायल

मौके पर मौजूद Police  टीम

फिरोजाबाद, 28 सितंबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के फिरोजाबाद के थाना मक्खनपुर व मिशन शक्ति Police टीम ने शनिवार देर रात्रि एटीएम कैश चोरी में वांछित अभियुक्त अखिलेश उर्फ करु को मुठभेड़ में Arrested किया है। Police ने पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार के लिए Hospital भिजवाया है।

अपर Police अधीक्षक देहात अनुज चौधरी ने बताया कि थानाध्यक्ष मक्खनपुर चमन कुमार शर्मा Police टीम के साथ शनिवार देर रात्रि चेकिंग कर रही थी तभी Motorcycle पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जिसे रोकने पर उसने Police टीम पर Firing कर दी। आत्मरक्षार्थ Police टीम की जवाबी कार्यवाही में संदिग्ध व्यक्ति पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान थाना शिकोहाबाद पर एटीएम कैश चोरी के मामले में दर्ज मुकदमे में वांछित अभियुक्त अखिलेश उर्फ करु पुत्र रामनाथ निवासी सलेमपुर थाना कुरावली जनपद मैनपुरी हाल निवासी सैलई थाना रामगढ़ के रुप में हुई है।

एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त अखिलेश उर्फ करु को इलाज के लिए Hospital भिजवाया है। घायल अभियुक्त अखिलेश उर्फ करु के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर,01 खोखा कारतूस व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर, 04 एटीएम कार्ड, 04 काले रंग की प्लास्टिक प्लेट, 01 पल्सर Motorcycle (बिना नम्बर प्लेट ) बरामद हुई है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

Related posts:

CRIMEsofindia.com/father-and-son-arrested-for-murder-over-protest-against-cutting-of-farm-ridge/"class="relpost-block-single" >

खेत की मेड़ काटने के विरोध पर Murder , पिता-पुत्र Arrested

सिरसा: फर्जी कंपनी बनाकर लाखों की ठगी करने वाला पंजाब से Arrested

बरेली: एक लाख का इनामी मुठभेड़ में ढेर

Leave a Comment

Read Next