रायपुर : युवक की हत्या कर पटरी पर फेंकी लाश, चार आरोप‍ित गिरफ्तार

Murder  के आरोप‍ित Arrested

रायपुर, 27 सितंबर (Crimes Of India News) । युवक की Murder कर लाश पटरी पर फेंकने वाले चार आरोपितों को पुल‍िस ने शन‍िवार को Arrested कर लिया है। मामूली विवाद में आरोप‍ितों ने एक युवक की हत्‍या कर लाश रेलवे पटरी पर फेंक दी थी। रायपुर Police ने मृतक की पहचान के लिये कई सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। Police ने घटना में शामिल चार आरोपितों को Arrested कर उनके खिलाफ अपराध क्रमांक 1073/25 धारा 103(1), बीएनएस का अपराध दर्ज किया है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना खमतराई Police की संयुक्त कार्रवाई में ये मामला उजागर हुआ।

आरोपितों की निशानदेही पर उनके कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन, ई-रिक्शा, घटना में प्रयुक्त एक नग मोबाइल जब्त किया गया है। Police ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिये आसपास के क्षेत्रों सहित सरहदी जिलों में पतासाजी और पूछताछ कर सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले। मृतक के फोटो को लोगों के दिखाने के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का भी सहारा लिया। अंततः मृतक की पहचान ओमकार ओझा निवासी खरहानटान थाना सेमरी जिला बक्सर Bihar और हाल पता- कुम्हारी रामपुर चोहाड़ा थाना कुम्हारी जिला दुर्ग के रूप में की गई।

Police मामले की जांच कर रही थी। इस दौरान टीम के सदस्यों को एक व्यक्ति के मृतक की मोबाइल रखने की सूचना मिली, जिस पर व्यक्ति की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया, पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम संजय निषाद होना बताने के साथ ही मोबाइल फोन को अजय दास मानिकपुरी एवं भानू दास मानिकपुरी द्वारा उसे देना बताया गया। जिस पर भानू दास मानिकपुरी की पतासाजी कर उसे पकड़ कर पूछताछ करने पर उसने बताया कि, अजय दास मानिकपुरी की मां लक्ष्मी दास मानिकपुरी एवं मृतक ओमकार ओझा (ई-रिक्शा चालक) आजाद नगर खमतराई में संजय निषाद के घर में रूके हुये है, जहां मृतक ओमकार ओझा शराब सेवन कर लक्ष्मी दास मानिकपुरी से विवाद कर रहा था, जिस पर अजय दास मानिकपुरी एवं भानूदास मानिकपुरी उक्त मकान में जाकर ओमकार ओझा से मारपीट किये तथा मारपीट कर उसे ई-रिक्शा में बैठाकर बांधा तालाब के पास ले जाकर अपने साथी कमलेश दास एवं पीकेश दास को बुलाकर चारों मिलकर उसे उरकुरा रेलवे स्टेशन पास सूनसान इलाके में ले जाकर दोबारा उसके साथ मारपीट किये। गला दबाने के साथ डबरी में डूबा-डूबा कर उसकी Murder कर दिये। Murder करने के बाद मृतक की Murder को आत्मMurder का रूप देने के लिये मृतक के शव को उरकुरा स्थित रेलवे पटरी के बीच में रख दिये एवं सभी मृतक की ई-रिक्शा को लेकर चले गये। उरला क्षेत्र के एक सूनसान इलाके में मृतक के ई-रिक्शा को छिपा दिये थे। जिस पर आरोप‍ित कमलेश दास मानिकपुरी एवं पीकेश दास मानिकपुरी को भी Arrested किया गया। प्रकरण में संलिप्त आरोप‍ित अजय दास मानिकपुरी फरार है, जिसकी Police पतासाजी कर रही है।

Arrested आरोप‍ितों में भानू दास मानिकपुरी निवासी ग्राम मोटयारीडीहबलौदाबाजार। हाल पता -बंजारी नगर रावांभाठा रायपुर,

पीकेश मानिकपुरी निवासी बंजारी नगर रावांभाठा खमतराई रायपुर, कमलेश दास निवासी बंजारी रावांभाठा खमतराई रायपुर, संजय निषाद, निवासी रावांभाठा थाना खमतराई रायपुर है। प्रकरण में चारों आरोपितों को Arrested कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से मृतक का मोबाइल फोन, ई-रिक्शा तथा घटना में प्रयुक्त 1 नग मोबाईल फोन जप्त कर प्रकरण में धारा 238, 3(5) बी.एन.एस. जोड़ी जाकर आरोपितों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

—————

(Crimes Of India) / गायत्री प्रसाद धीवर

Leave a Comment

Read Next