लोगों के खाते किराए पर लेकर खुद के खातों में डलवाए 25.30 लाख

jodhpur

जोधपुर, 27 सितम्बर (Crimes Of India News) । शहर की खांडाफलसा Police ने Cyber Fraud का प्रकरण दर्ज किया है। दो लोगों को नामजद कर अब जांच आरंभ की गई है। आरोपियों ने देश के कई राज्यों से खातों को किराए पर लेकर फ्रॉड करते हुए खुद के खाते में 25.30 लाख रूपए डलवाए है। मामला आईडीबीआई बैंक में सामने आने पर Police की तरफ से ही केस दर्ज किया गया है।

खाडा फलसा थाने में एएसआई किशोर सिंह की तरफ से संजय सी कॉलोनी प्रतापनगर निवासी मो. अंसार और दिवेश वैष्णव एवं रफीक नाम के शख्स के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार उक्त लोगों द्वारा उनके बैंक खातों में Cyber Fraud के 25.30 लाख रूपए आए है। पांचवीं रोड स्थित आईडीबीआई बैंक शाखा में खातों के जांच में इसका खुालसा हुआ है। खांडा फलसा ने प्रकरण दर्ज करते हुए अब जांच आरंभ की है।

(Crimes Of India) / सतीश

Related posts:

CRIMEsofindia.com/sent-a-threatening-letter-to-the-industrialist-and-demanded-extortion-of-rs-50-lakh/"class="relpost-block-single" >

उद्योगपति को धमकी भरा पत्र भेज मांगी 50 लाख की रंगदारी

रास्ते के विवाद में एक ही परिवार के 10 लोगों पर हमला, घायल

दो बोलेरो में 100 किलो गांजा ले जाते दो तस्कर Arrested

Leave a Comment

Read Next