वरिष्ठ लिपिक का यमुना में कूदकर आत्महत्या करने का मामला

H
J

–इटावा नगरपालिका चेयरमैन, अधिशासी अधिकारी समेत पांच के खिलाफ Trial दर्ज

इटावा,27 सितम्बर(Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के इटावा में नगरपालिका के वरिष्ठ लिपिक राजीव यादव का शव 29 घंटे बाद यमुना नदी से बरामद होने के बाद Police ने Suicide Note और मृतक के बेटे की तहरीर के आधार पर पालिका चेयरमैन ज्योति गुप्ता, पूर्व चेयरमैन कुलदीप उर्फ संटू गुप्ता, अधिशाषी अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा, रिटायर्ड पेशकार अतर सिंह सेंगर, रिटायर्ड कर्मचारी सुनील वर्मा के खिलाफ Trial दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

मृतक वरिष्ठ लिपिक के पुत्र को सांत्वना देने पहुंची सदर M.L.A. सरिता भदौरिया ने बताया कि मृतक राजीव कुमार यादव इटावा नगर पालिका में वरिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात थे। नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी द्वारा उनका प्रमोशन और वेतन रोक दिया गया था। जिस वजह से यह परेशान चल रहे थे। कल बीते शुक्रवार को इन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष और उनके पति व पूर्व अध्यक्ष समेत पांच लोगों के खिलाफ Suicide Note लिखकर यमुना नदी में कूद कर आत्मMurder कर ली। 29 घंटे बाद Police की रेस्क्यू टीम ने उनके शव को थाना बढ़पुरा क्षेत्र के जरहौली गांव के पास से बरामद किया है। उन्होंने बताया कि Police ने Suicide Note और मृतक के पुत्र की तहरीर के आधार पर Trial दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने मृतक के परिवार को हर संभव मदद दिलवाने का आश्वासन भी दिया।

वरिष्ठ Police अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीते शुक्रवार को यमुना नदी के पुल से कूद कर नगर पालिका में तैनात वरिष्ठ लिपिक राजीव कुमार यादव ने आत्मMurder कर ली थी। पुल के ऊपर से मृतक की Motorcycle बरामद हुई थी। जिसमें मृतक ने एक Suicide Note लिखकर छोड़ा था। घटना की सूचना मिलने पर Police और प्रशासन की टीम ने यमुना नदी में मृतक के शव को तलाशने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवा दिया था। आज सुबह थाना बढ़पुरा क्षेत्र के अंतर्गत जरहौली गांव के पास से मृतक राजीव यादव का शव बरामद हो गया है।

मृतक द्वारा छोड़े गए Suicide Note और उसके पुत्र के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली Police ने आरोपित नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष कुलदीप उर्फ संटू गुप्ता, अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा, रिटायर्ड पेशकार अतर सिंह सेंगर और रिटायर्ड कर्मचारी सुनील कुमार वर्मा के खिलाफ बीएस की धारा 108,352, 351(2) के तहत Trial दर्ज कर M.L.A. कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा Post Mortem कर शव का अंतिम संस्कार करवा दिया गया है और Police की एक टीम आरोपितों की तलाश में जुट गई है।

—————

(Crimes Of India) / रोहित सिंह

Leave a Comment

Read Next