
फिरोजाबाद, 27 सितंबर (Crimes Of India News) । थाना बसई मौहम्मदपुर व मिशन शक्ति Police टीम ने शिक्षिका से झपटमारी कर मोबाइल छीनने वाले दाे बदमाशों को मुठभेड़ में Arrested किया है। Police ने पैर में गोली लगने से घायल एक बदमाश को उपचार के लिए Hospital भिजवाया है।
अपर Police अधीक्षक देहात अनुज चौधरी ने बताया कि 13 सितम्बर को शिक्षिका कु. वन्दना ने थाना बसई मौहम्मदपुर पर शिकायत दी कि काली मोटर साइकिल सवार दाे अज्ञात व्यक्ति स्कूल से लौटते समय सौफीपुर के पास पीछे से झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन ले गए है। Police ने Trial दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष बसई मौहम्मदपुर विमलेश कुमार त्रिपाठी शनिवार को Police टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने मिशन शक्ति टीम के साथ इस मामले में वांछित अभियुक्तगण अजब सिंह पुत्र नौरगीलाल व जितेन्द्र पुत्र कंजन सिंह निवासी नगला विहारी थाना एत्मादौला आगरा को Police मुठभेड़ के दौरान ईधोन पुल से पसीने वाले हनुमान जी मन्दिर जाने वाले रास्ते से Arrested किया है।
एएसपी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त अजब सिंह के पैर में गोली लगने से चोट आयी। जिसे उपचार के लिए जिला Hospital में भर्ती कराया है। इसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व अभियुक्त जितेन्द्र के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर व कुल 03 जिन्दा कारतूस व घटना स्थल से 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। इसके साथ ही अभियुक्तगण के कब्जे से झपटमारी की घटना में छीना गया शिक्षिका का मोबाइल फोन व 02 अन्य फोन तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद हुई है। इनके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

