
जोधपुर, 27 सितम्बर (Crimes Of India News) । प्रदेश के Police मुख्यालय के आदेश पर साइबर पोर्टल पर मिल रही शिकायतों और ठगी के करने वालों की बैंक खातों की इन दिनों जांच चल रही है। जोधपुर के भी कई लोगों के खातों में फर्जी तरीके मनी लाड्रिंग का पैसा आ रहा है।
रातानाडा और प्रतापनगर सदर Police में दो प्रकरण दर्ज हुए है। लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाने वालों के खातों में जांच में खुलासे हो रहे है, Police अब खाताधारकों की पहचान के साथ तलाश में जुटी है। हालांकि अभी वे हाथ नहीं लगे है।
रातानाडा थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि रातानाडा हरिजन बस्ती के रहने वाले लक्की पुत्र राकेश को नामजद किया गया है। उसके बैंक खाते की जांच में चार ट्रांजेक्शन का पता लगा है, जिसमें ठगी की 1 लाख 19 हजार की राशि आई है। चार शिकायतें साइबर पोर्टल पर जोधपुर की याक्षी राठी की तरफ से दर्ज कराई गई थी बाद में प्रतापनगर थाने में केस दर्ज हुआ था। उसके बैंक अकाउंट से 63 हजार पार हुए थे। वहीं अहदाबाद गुजरात के जगदीश कुमार से 3 लाख 59 हजार 222 का फ्रॉड हुआ था, खाते से 28 हजार रूपए लक्की के बैंक एकाउंट में आए थे। मुंबई के जाग्रति प्रसाद से 90 हजार 500 का फ्रॉड हुआ जिसमें लक्की के खाते में 30 हजार रूपए आए। साथ ही नासिक महाराष्ट्र के प्रदीप दत्तात्रेय से 60 हजार का फ्रॉड हुआ जिसमेें 25 हजार लक्की के खाते में आए। इस तरह उसके खाते में 1.19 लाख रूपए आए। वह रूहपोह है।
दूसरी तरफ प्रतापनगर सदर Police ने मो. फारूक और अन्य लोगों को नामजद करते हुए पाया कि उनके खातों में Cyber Fraud के काफी रूपए जमा हुए है। छह शिकायतें उनके खिलाफ Cyber Fraud से संबंधित अभी पता लगी है। लाखों का लेन देन उनके खातों में हुआ है।
(Crimes Of India) / सतीश

