रास्ते के विवाद में एक ही परिवार के 10 लोगों पर हमला, घायल

घायल किशोर

औरैया, 21 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में मंगलवार की सुबह रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के करीब दो दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों से दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया। इस हमले में एक ही परिवार के 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फफूंद पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल पिंकी देवी, लालता देवी, दिलीप, लकी, शिवानी, अनिरुद्ध, पिंटू, हनी और श्री देवी को जिला Hospital औरैया रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि रास्ते के विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच पिछले कई दिनों से तनाव चल रहा था। मंगलवार को यह विवाद अचानक हिंसक रूप ले बैठा।

सूचना पर फफूंद थाना प्रभारी अजब सिंह पाल Police मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। Police ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए हमलावरों की पहचान शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर Trial दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

—————

(Crimes Of India) कुमार

Leave a Comment

Read Next