जींद : कार से सौ किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद, दो तस्कर काबू

Police  गिरफ्त में आरोपित।

जींद, 9 अक्टूबर (Crimes Of India News) । नरवाना के रेलवे ओवरब्रिज के निकट कार से एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ ने सौ किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर दो तस्करों को काबू किया है। शहर थाना नरवाना Police ने पकड़े गए दोनों आरोपितों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

गुरूवार को जानकारी देते हुए एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ के इंचार्ज उपनिरीक्षक कमल सिंह ने बताया कि को सूचना मिली थी कि पंजाब नबर होंडा इमेज गाड़ी से डोडा पोस्त को राजस्थान से तस्करी कर पंजाब ले जाया जा रहा है। जिसके आधार पर Police कर्मियों ने पजांब नंबर की गाडिय़ों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ समय के बाद रेलवे ओवरब्रिज के निकट बेलरखां वाले रास्ते पर पंजाब नंबर की गाड़ी खड़ी दिखाई दी।

Police कर्मियों ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें सात कट्टे भरे दिखाई दिए। जिन्हें जांचने पर उनमें डोडा पोस्त भरा पाया गया। डोडा पोस्त का वजन सौ किलोग्राम पाया गया। Police पूछताछ में कार सवार लोगों की पहचान गांव करेल पंजाब निवासी नरेंद्रपाल तथा हरप्रीत के रूप में हुई। Police पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि डोडा पोस्त को राजस्थान से तस्करी कर पंजाब ले जाया जा रहा था। शिकायत के आधार पर शहर थाना नरवाना Police ने डोडा पोस्त के साथ पकड़े गए नरेंद्रपाल तथा हरप्रीत के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। Police नशा तस्करों से नशा सप्लाई नेटवर्क को लेकर पूछताछ कर रही है।

—————

(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

Leave a Comment

Read Next