
हमीरपुर, 18 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली कस्बे स्थित रामनगर मोहल्ले में शनिवार काे ग्यारहवीं की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्मMurder कर ली। घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था। Police ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।कोतवाली प्रभारी उमेश सिंह ने बताया कि खुशबू (17) पुत्री भूरा कुशवाहा अपनी बड़ी बहन साधना और छोटे भाई आकाश के साथ मौदहा में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी। साधना एयरटेल कंपनी में कार्यरत है, जबकि छोटा भाई कोचिंग जाता है। जब साधना काम पर और आकाश कोचिंग गया था, तभी खुशबू ने सूने घर में फांसी लगाकरआत्मMurder कर ली। आत्मMurder के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। मृतका के पिता भूरा कुशवाहा और मां तिंदूही गांव में रहते हैं और खेती-किसानी करके परिवार का भरण पाेषण करते हैं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आत्मMurder के कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद हाेगा। Police परिजनों के बयान के आधार पर आगे की जांच कर रही है।
(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

