जींद : ट्रक से 17 गौवंश बरामद, एक गिरफ्तार

पिल्लूखेड़ा थाना।

जींद, 6 नवंबर (Crimes Of India) । गांव कालवा के निकट पिल्लूखेड़ा थाना Police ने ट्रक को काबू कर उसमें से 17 गौवंश को बरामद किया है। पिल्लूखेड़ा थाना Police ने ट्रक सवार व्यक्ति को Arrested कर उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

बुधवार की शाम पिल्लूखेड़ा थाना Police गांव कालवा के निकट आने-जाने वाले वाहनों की जांच कर रही थी,तभी Police कर्मियों ने एक ट्रक को रूकवा कर उसकी तलाशी ली तो उसमें गौवंश पाया गया। जिनकी गिनती 17 हुई। ट्रक में क्षमता से अधिक भरे जाने के कारण अधिकांश गौवंश की हालात दयनीय हो चुकी थी। Police पूछताछ में ट्रक चालक की पहचान गांव सेवका जिला नूंह निवासी महेंद्र के रूप में हुई।

गौवंश से संबंधित दस्तावेज मांगे जाने पर आरोपित उन्हें दिखाने में नाकाम रहा। पिल्लूखेड़ा थाना Police ने पिल्लूखेड़ा मंडी निवासी दीपक की शिकायत पर आरोपित महेंद्र के खिलाफ पशु क्रूरता हरियाणा गोसंर्वधन अधिनियम समेत विभिन्न Indian Judicial Code के तहत मामला दर्ज कर लिया है। Police महेंद्र से पूछताछ कर रही है। गुरूवार को एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि गोवंश की तस्करी को जिले से किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। गोवंश की तस्करी को रोनके के लिए Police कर्मियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

—————

(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

Leave a Comment

Read Next