नेपाली युवक से 172 ग्राम चरस बरामद, गिरफ्तार

Fir

शिमला, 10 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जिला शिमला के थाना रोहड़ू की Police ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत एक नेपाली युवक को चरस के साथ Arrested किया है। Police ने आरोपी के पास से 172 ग्राम चरस बरामद की है।

जानकारी के अनुसार थाना रोहड़ू के Police दल ने गुरूवार देर रात गश्त के दौरान चिलाला क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। पूछताछ में उसकी पहचान मन बहादुर थापा पुत्र राम बहादुर निवासी पाँवकोट, आचल भेरी (नेपाल) के रूप में हुई। वह वर्तमान में दीपक रियान के घर, चिलाला तहसील चिडग़ांव में रह रहा था। तलाशी लेने पर Police ने उसके पास से 172 ग्राम चरस बरामद की।

Police ने इस मामले में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को Arrested कर लिया है। यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी यह नशा कहां से लाया और किसे बेचने की तैयारी में था।

डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने कहा है कि क्षेत्र में नशा तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और इसमें संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Related posts:

Leave a Comment

Read Next