
बिजनौर, 06 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के बिजनाैर जनपद में थाना नगीना Police ने मुठभेड़ में दाे चाेरी के आराेपिताें काे पकड़ा है। दाेनाें आराेपित गाेली लगने से घायल हाे गए। Police ने इनके कब्जे से चोरी की गई नकदी और जेवरात बरामद किए हैं।
नगीना क्षेत्राधिकारी अजंनी कुमार ने बताया कि नगीना थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला सराय निवासी दिलशाद के घर पर 4 नवंबर काे चाेरी की घटना हुई थी। चाेर घर से जेवरात तथा लगभग 70 हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हाे गए थे। Police ने चाेराें की Arrested ी के लिए कई Police की टीमाें काे लगाया था। आज 6 नवंबर को भाेर लगभग 3:30 बजे कुशालपुर मठेरी रोड पर नगीना थाना Police संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी समय आ रहे एक ई-रिक्शा को रोकने का इशारा किया, तो उसमें सवार दो व्यक्तियों ने Police पर Firing कर दी। जवाब में Police ने आत्मरक्षार्थ Firing की, जिसमें दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हाे गए और उन्हें Arrested कर लिया गया। इनकी पहचान साजिद उर्फ बतला पुत्र मकसूद निवासी मोहल्ला सराय मीर और नसीम उर्फ कुल्फी पुत्र खुर्शीद अहमद निवासी मोहल्ला लोहारी सराय के रूप में हुई है। घायलों को Hospital में भर्ती कराया गया है। इनके पास से बड़ी संख्या में चोरी के जेवरात, नकदी और तमंचा बरामद किया गया है।
————–
(Crimes Of India) / नरेन्द्र

