
एक ने किया समर्पण, देर रात कार्रवाई कर पकड़ा, अवैध हथियार और कारतूस, बाइक बरामद
शातिरों के खिलाफ कई जिलों में दर्ज है दर्जनभर से ज्यादा मुकदमे, गोली लगने से घायल हुए दो शातिर
हाथरस, 9 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के हाथरस में सिकंदराराऊ में Police ने देर रात एक मुठभेड़ के बाद 25,000 रुपये के इनामी बदमाश आसिफ और उसके एक साथी सतीश को गोली लगने से घायल होने के बाद दबोच लिया। इस दौरान इनके एक अन्य साथी इमरान को भी Arrested किया गया है। यह कार्रवाई सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र में भैंस चोरी के एक मामले में वांछित अपराधियों की तलाश के दौरान हुई।
सिकंदराराऊ थाना Police और स्वाट टीम मथुरा-बरेली हाईवे पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की शनिवार की देर रात चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि भैंस चोरी के मामले में वांछित 25,000 रुपये का इनामी आसिफ अपने साथियों के साथ बरामई रोड की ओर जा रहा है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के आधार पर Police टीम ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं रुके और Police पर जान से मारने की नीयत से Firing शुरू कर दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी Firing में इनामी आसिफ और उसके साथी सतीश के पैर में गोली लग गई, जिससे वे घायल हो गए। घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला Hospital भेजा गया। Police टीम ने मौके पर कॉम्बिंग के दौरान एक अन्य आरोपी इमरान को भी Arrested कर लिया। Arrested किए गए बदमाशों के पास से तीन अवैध तमंचे 315 बोर, छह खोखा कारतूस, तीन जिंदा कारतूस 315 बोर और एक पल्सर Motorcycle बरामद हुई है। सिकंदराराऊ Police आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। अपर Police अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि घायल बदमाश आसिफ एक शातिर Criminal है, जिसके खिलाफ मेरठ, सहारनपुर, हापुड़ और हाथरस जिलों में चोरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर और Murder के प्रयास सहित डेढ़ दर्जन से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं। घायल आरोपी सतीश के खिलाफ भी आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।Arrested आरोपियों की पहचान आसिफ पुत्र जीशान निवासी शाहजहांपुर, थाना किठौर, मेरठ; सतीश पुत्र गोपीचंद निवासी अहमदपुरी, थाना किला परीक्षतगढ़, मेरठ; और इमरान पुत्र माशूक अली निवासी दौलतपुर, थाना गंगोह, सहारनपुर के रूप में हुई है।
—————
(Crimes Of India) / मदन मोहन राना

