अष्टधातु की मूर्ति चोरी मामले में 20 हजार का इनामी गिरफ्तार

Police  की गिरफ्त में पांचवां आरोपित।

मीरजापुर, 6 दिसंबर (Crimes Of India) । अष्टधातु की वेणुगोपाल मूर्ति चोरी के मामले में थाना चुनार Police को बड़ी सफलता मिली है। अपर Police अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में Police टीम ने 20 हजार रुपये के इनामी वांछित आरोपित को Arrested कर लिया। यह इस मामले में Arrested होने वाला पांचवां आरोपित है।

शनिवार को प्रभारी निरीक्षक चुनार विजय शंकर सिंह Police टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी के मामले में वांछित आरोपी थाना क्षेत्र में मौजूद है। जानकारी के आधार पर Police ने ग्राम जमुई हाइवे अंडरपास से इनामी आरोपी पवन कुमार उर्फ पप्पू पटेल पुत्र अर्जुन पटेल निवासी बसाढ़ी को दबोच लिया। Police ने उसे Arrested कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय/जेल भेज दिया।

अष्टधातु की करीब 15 किलोग्राम वजनी वेणुगोपाल मूर्ति की चोरी मामले में Police पहले ही चार आरोपितों को Arrested कर मूर्ति बरामद कर चुकी है। इस Arrested ी के बाद इस प्रकरण में वांछित सभी प्रमुख आरोपी Police की पकड़ में आ चुके हैं।

Arrested ी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक चुनार विजय शंकर सिंह, उपनिरीक्षक हरिशंकर यादव, मुख्य आरक्षी सुमित सिंह और विनय राय शामिल रहे।

(Crimes Of India) / गिरजा शंकर मिश्रा

Leave a Comment

Read Next