एक्सयूवी कार में देसी शराब की 25 पेटियां

ऊना, 15 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Police चौकी जोल के तहत गत रात्रि Police ने नाके के दौरान अवैध रूप से ले जाई जा रही देसी शराब की भारी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की ।Police से प्राप्त जानकारी के अनुसार Police को कुछ दिनों से Police चौकी जोल के तहत क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा होने की सूचनाएं मिल रही थी जिसके चलते थाना प्रभारी बंगाणा के नेतृत्व में Police टीम ने रात को भिंडला गांव में नाका लगाया गया था तभी रात करीब 12 बजे के करीब एक एक्सयूबी गाड़ी जोकि सलेटी से सोहारी सड़क पर जा रही थी को भिंडला में चेकिंग के लिए रोका तो गाड़ी में में भारी मात्रा में शराब की पेटियां पाई गई। इस बारे जब चालक से इस शराब के बारे में पूछने पर चालक कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। जब शराब की पेटियोंक की गिनती की गई तो 25 पेटियां मार्क संतरा पाई गई। जिसके चलते चालक प्रदीप कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

एसएचओ बंगाणा रोहित चौधरी ने बताया कि Police ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

(Crimes Of India) / विकास कौंडल

Related posts:

CRIMEsofindia.com/a-vicious-criminal-who-slaughtered-cows-was-arrested-and-shot-in-the-leg-in-a-police-encounter/"class="relpost-block-single" >

Police मुठभेड़ में गोकशी करने वाला शातिर बदमाश Arrested , पैर में लगी गोली

हाथरस : कपड़े में मिले जिंदा कारतूस और खोखा, जांच में जुटी Police

बाराबंकी : मुठभेड़ में एक घायल सहित दो Criminal Arrested

Leave a Comment

Read Next