25 हजार का इनामिया औरंगजेब मुठभेड़ में घायल

मुठभेड़ में घायल औरंगजेब

बागपत, 27 सितंबर (Crimes Of India News) । बागपत जिले की दोघट Police ने गौ Murder मामले में फरार चल रहे 25 हजारी बदमाश को मुठभेड़ के बाद Arrested किया है। बदमाश के पास से तमंचा कारतूस और Motorcycle बरामद किए गए हैं। औरंगजेब पर गौतस्करी और गौ Murder ओं जैसे संगीन अपराध दर्ज हैं।

दोघट थाना Police व मिशन शक्ति की टीम ने दोघट थाने पर दर्ज मुकदमो के कुख्यात Criminal औरंगजेब को मुठभेड़ के बाद Arrested किया है। औरंगजेब पर 25000 का इनाम है। शुक्रवार की रात औरंगज़ेब हथियारों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा था। जिसकी भनक Police को लग गयी। दोघट Police ने उसको कन्नड़ से पालडी मार्ग पर ललकारा। जिसके बाद औरंगजेब ने Police पर Firing कर दी। Police की जवाबी कार्रवाई में औरंगजेब के पैर पर गोली लगी और उसे घायल अवस्था में Hospital में भर्ती कराया गया है। Police का कहना है कि औरंगजेब गौ तस्करी, गौ Murder ओं जैसे संगीन अपराधों में लिप्त है और काफी समय से फरार चल रहा था। औरंगजेब बागपत जिले के ही पालड़ी गांव का रहने वाला है इसके खिलाफ दोघट थाने पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोघट Police आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

—————

(Crimes Of India) / सचिन त्यागी

Leave a Comment

Read Next