नाहन के छोटा चौक का युवक चिट्टा तस्करी में गिरफ्तार, 26.14 ग्राम चिट्टा बरामद

नाहन के छोटा चौक का युवक चिट्टा तस्करी में Arrested , 26.14 ग्राम चिट्टा बरामद

नाहन, 06 अक्टूबर (Crimes Of India News) । सिरमौर Police ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। Police ने नाहन के छोटा चौक निवासी एक चिट्टा तस्कर को Arrested कर उसके कब्जे से 26.14 ग्राम स्मैक बरामद की है। जानकारी के अनुसार 5 अक्तूबर को सिरमौर Police को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि शिवांशु लोहिया पुत्र सुभाष चंद लोहिया, निवासी छोटा चौक, नाहन काफी समय से नशे का अवैध धंधा कर रहा है और स्थानीय युवाओं को चिट्टा (स्मैक) बेचता है। इस पर Police ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 26.14 ग्राम मादक पदार्थ (चिट्टा/स्मैक) बरामद हुआ।

Police ने आरोपी को Arrested कर थाना सदर नाहन में NDPS ACT की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को न्यायालय से 5 दिन की Police रिमांड पर भेजा गया है। Police अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह नशा कहाँ से लाता था और किन लोगों को बेचता था, ताकि इस पूरे नेटवर्क को बेनकाब किया जा सके।

—————

(Crimes Of India) / जितेंद्र ठाकुर

Leave a Comment

Read Next