इंदौरा में 27.39 ग्राम हैरोईन बरामद, आरोपी गिरफ्तार

चिट्टे के साथ पकड़ा गया आरोपी।

धर्मशाला, 21 नवंबर (Crimes Of India) । कांगड़ा Police द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत वीरवार बीती देर रात नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुये एक नशा तस्कर को चिट्टे के साथ Arrested किया है। Police जिला नूरपुर के तहत Police थाना इंदौरा के टिब्वी मोड़ में एन्टी नारकोटिक्स टीम कांगड़ा ने गुप्त सुचना के आधार पर नांकाबंदी के दौरान स्कूटी नम्बर पीबी-54आई-4773 पर सवार दीपक कुमार पुत्र गुरमीत राम निवासी गांव व डाकखाना चौटाला, तहसील दसूहा जिला होशियार पंजाब के कब्जे से 27.39 ग्राम हरोईन/चिटटा बरामद करने में सफलता हासिल की है। जिस पर उपरोक्त आरोपी को गिरफतार करके आरोपी के खिलाफ थाना इंदौरा में मामला दर्ज किया गया है। उपरोक्त मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

एसपी नूरपुर कुलभूषण वर्मा ने बताया कि भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला Police नूरपुर का अभियान जारी रहेगा। हिमाचल प्रदेश Police नशे के अवैध कारोबार को समाप्त करने हेतू प्रतिबद्ध है।

(Crimes Of India) / सतेंद्र धलारिया

Related posts:

CRIMEsofindia.com/abhinandan-who-murdered-chandan-rajbhar-with-an-axe/"class="relpost-block-single" >

चंदन राजभर की कुल्हाड़ी से Murder करने वाला अभिनन्दन Police मुठभेड़ में घायल

कोरबा: कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की Murder , आरोपित Arrested

भारी मात्रा में शराब जब्त, आरोपित Arrested

Leave a Comment

Read Next