
शिमला, 06 अक्टूबर (Crimes Of India News) । नशे के ख़िलाफ़ शिमला Police का अभियान जारी है। इस कड़ी एचआरटीसी बस में सवार एक यात्री से 30 ग्राम चिट्टा पकड़ा गया है। आरोपित को Police ने Arrested कर लिया है। वह पंजाब का रहने वाला है। Police को ये कामयाबी कालका-शिमला हाइवे पर शोघी कस्बे में रूटीन चैकिंग के दौरान मिली।
एएसआई सुशील कुमार, प्रभारी स्पेशल सेल, शिमला अपनी टीम सहित रविवार देर रात शोघी बैरियर पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान सोलन से शिमला आ रही एचआरटीसी बस (नंबर HP 64B-9734) को जांच के लिए रोका गया। बस में सवार एक यात्री के पास से तलाशी लेने पर 30 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान बलजीत सिंह पुत्र जगतार सिंह, गांव कादरवाला, डाकघर कादरवाला, तहसील धरमकोट, जिला मोगा (पंजाब), आयु 28 वर्ष के रूप में हुई है।
Police ने मौके पर ही आरोपी को Arrested कर लिया। आरोपी इस नशे को लेकर कहां से आया था और कहां पहुंचाने जा रहा था, इसकी जांच जारी है। Police ने चिट्टा बरामदगी को लेकर आरोपी के विरुद्ध बालूगंज थाना में NDPS ACT के तहत केस दर्ज कर लिया है।
एसएसपी Police शिमला संजीव गांधी ने कहा कि नशे के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
—————
(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

