इंस्टाग्राम पर सस्ते सामान का झांसा देकर युवती से 30 हजार ठगे

jodhpur

जोधपुर, 7 नवंबर (Crimes Of India) । रामड़ावास की एक युवती से इंस्टाग्राम पर एक शातिर ने ऑनलाइन सस्ता सामान देने का झांसा देकर 30 हजार रुपये ठग लिए। ठगी का अहसास होने पर उसने तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई। इस पर साइबर सेल टीम ने ठगे गए 30 हजार रुपये पीडि़ता को वापस दिला दिए।

ग्रामीण Police अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि रामड़ावास निवासी पूजा को एक ठग ने इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन सस्ता सामान देने का झांसा दिया। पूजा से तीस हजार रुपये ठग लिए। ठगी का अहसास होने पर पूजा ने तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत मिलते ही Police ने बैंक खाते में जमा रकम होल्ड कराई। शिकायत मिलते ही साइबर सेल, जोधपुर ग्रामीण की टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए ठग के बैंक खाते में जमा रकम को होल्ड करवाने में सफलता पाई। कापरड़ा थाना Police के हैड कांस्टेबल जोगेंद्र की मदद से संबंधित बैंक से संपर्क किया गया। पीडि़ता को पूरी राशि रिफंड करवाई गई।

(Crimes Of India) / सतीश

Related posts:

CRIMEsofindia.com/six-two-wheelers-burnt-due-to-battery-explosion-of-scooter-while-charging-in-sirsa/"class="relpost-block-single" >

सिरसा: चार्जिंग में लगी स्कूटी की बैटरी फटने से छह दाेपहिया वाहन जले

हरिओम Murder कांड का मुख्य आरोपित मुठभेड़ में Arrested

महिला का शव फंदे से लटका मिला, ससुराल पक्ष के लोगों पर Murder का आरोप

Leave a Comment

Read Next