
चालक ने बताया- दो बाइक सवाराें ने रुपए और मोबाइल फाेन भी छीना
सीतापुर, 21 नवंबर (Crimes Of India) । सीतापुर जिले के अटरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एनएच-30 (लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग ) पर हुई लूट की वारदात हो गई । हालांकि Police इसे अभी तक रूपयों का गायब होना ही बता रही है। डीसीएम के चालक और खलासी के अनुसार जम्मू से फल लेकर गाजीपुर जा रहे थे । सुबह बाइक सवार बदमाशों ने 32 हजार रुपए नकद और मोबाइल फोन लूट लिया।
जानकारी के मुताबिक रात में डीसीएम का टायर पंचर हो गया था। इसके बाद चालक श्याम सुंदर ने वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर मरम्मत की। थकान के चलते दोनों वाहन में ही सो गए। इसी बीच एक बाइक पर पहुंचे दो अज्ञात बदमाशों ने दरवाजा खटखटाकर चालक को बाहर बुलाया और मौका पाते ही उसे धमकाते हुए नकदी व मोबाइल लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही अटरिया Police मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और चालक व खलासी से पूछताछ कर वारदात की पूरी परिस्थितियों को समझने की कोशिश की।
Police ने बदमाशों के रूट का पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की खोजबीन शुरू कर दी है।
इस मामले में सीओ सिधौली कपूर कुमार ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है। यह भी जांच हो रही है कि कहीं पूरी घटना पूर्व-नियोजित तो नहीं थी। Police टीम लगातार छानबीन में जुटी है और अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
—————
(Crimes Of India) / Mahesh Sharma

