गोरखपुर, 28 नवंबर (Crimes Of India) । गोरखपुर जोन के सभी जिलाें में वारंटी एवं वांछित अभियुक्तों के खिलाफ विशेष सघन अभियान चला कर Arrested कियागया। इस अभियान में जाेन के सभी जिलों की Police टीमों ने पुरुष व महिला Police बल की संयुक्त टीम बनाकर दबिशें दीं और चिन्हित वारंटियों व वांछित अपराधियों की तलाश में व्यापक अभियान चलाया। जोन स्तर पर की गई इस कार्यवाही के दौरान कुल 292 वारंटियों, 46 वांछित अभियुक्तों समेत कुल 338 आरोपियों को Arrested कर जेल भेजा गया।
एडीजी जोन ने सभी जनपदों के Police अधिकारियों को अभियान को और प्रभावी रूप से चलाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। Police की इस कार्रवाई को कानून-व्यवस्था मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
—————
(Crimes Of India) / प्रिंस पाण्डेय

