चाेरी की माेटरसाइकिल समेत 4 आराेपित गिरफ्तार

घटना की जानकारी देते एएसपी अरुण कुमार

फर्रुखाबाद 6 दिसंबर (Crimes Of India) । मऊ दरवाजा थाना Police ने गिरोह बनाकर लूटपाट करने वाले 4 शातिर आराेपिताें को Arrested किया है। उनके कब्जे से दो Motorcycle बरामद की गई हैं। Police इनके अन्य साथियों का पता लग रही है।

अपर Police अधीक्षक अरुण कुमार ने शनिवार काे बताया कि थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में Police टीम ने ग्राम झोनी नगला निवासी रोहित शाक्य, विशाल शाक्य, नियामतपुर सरैया निवासी सुधांशु सिंह चौहान और बाबरपुर निवासी शाहबाज को Arrested किया है। Arrested आराेपिताें ने

कुछ दिन पहले थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र में एक बाइक लूटी थी। उसी दिन उन्होंने मोहम्मदाबाद रोड पर बाइक सवार के साथ लूटपाट कर उसकी बाइक को लूट लिया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने छानबीन करते हुए इन चारों को Arrested कर लिया है। उनके कब्जे से लूट की Motorcycle बरामद हुई हैं।

एएसपी ने बताया कि यह चारों गिरोह बनाकर लूटपाट करते हैं। इनको उन लोगों ने पहचाना है जिन लोगों की इन्होंने Motorcycle लूटी थी। Arrested आराेपित चारों शातिर किस्म के Criminal हैं। यह काफी दिन से लूटपाट करते हैं।

—————–

(Crimes Of India) / Chandrapal Singh Sengar

Leave a Comment

Read Next