अहरौरा में धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में 5 आरोपी गिरफ्तार, तमिलनाडु से आया था फील्ड इंचार्ज

धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में पांच लोग Arrested

मीरजापुर, 30 सितंबर (Crimes Of India News) । अहरौरा थाना क्षेत्र में सोमवार को Police ने धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में पांच लोगों को Arrested किया। मामला उस समय सामने आया जब कंचनपुर निवासी इन्द्रासन पुत्र प्रेमचन्द्र ने अहरौरा थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि हिंदू धर्मावलंबियों को प्रलोभन देकर ईसाई धर्म में परिवर्तित कराया जा रहा है।

तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा में Trial संख्या 230/25 धारा 3/5(1) Uttar Pradesh विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन निषेध अधिनियम 2021 के तहत देव सहायम डैनियल राज पुत्र देव बिचईया निवासी तेनकाशी (तमिलनाडु) और मिथिलेश कुमार कोल निवासी सोनभद्र के खिलाफ केस दर्ज किया गया। जांच उपनिरीक्षक आशीष कुमार सिंह द्वारा की जा रही है।

एएसपी सोमेन वर्मा ने बताया कि मौके पर जांच में पुष्टि हुई कि चर्च में लोगों को एकत्र कर आर्थिक मदद और शैतानी शक्तियों से मुक्ति दिलाने का लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था। इस दौरान देव सहायम डैनियल राज और मिथिलेश कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

पूछताछ में देव सहायम ने स्वीकार किया कि उसे इंडियन मिशनरीज सोसाइटी, तिरूनिवेली (तमिलनाडु) द्वारा अहरौरा और नौगढ़ (चंदौली) क्षेत्र का फील्ड इंचार्ज बनाकर भेजा गया है। वह जुलाई 2025 से अहरौरा स्थित सेंट माइकल चर्च सरिया में रहकर संगठन के लिए कार्य कर रहा है। इससे पहले वह सोनभद्र के मधुपुर क्षेत्र में सक्रिय था।

देव सहायम ने बताया कि उसके अधीन आठ लोग कार्यरत हैं, जिन्हें सोसाइटी की ओर से वेतन और प्रार्थना सभाओं के आयोजन हेतु धन दिया जाता है। ये प्रचारक गांव-गांव जाकर विशेष रूप से निर्बल, पिछड़े और आदिवासी समाज को जोड़ते हैं। महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई सिखाने के बहाने चर्च लाकर प्रार्थना सभाओं में शामिल कराया जाता है। इसके बाद धीरे-धीरे उन्हें प्रलोभन, आर्थिक सहयोग और धार्मिक साहित्य देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जाता है। Police ने बताया कि पूर्व में भी अहरौरा क्षेत्र में अवैध रूप से बने चर्चों को ध्वस्त कर मुकदमे दर्ज किए गए थे। फिलहाल Arrested आरोपियों से विस्तृत पूछताछ जारी है और शेष आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

(Crimes Of India) / गिरजा शंकर मिश्रा

Leave a Comment

Read Next