नकली नोट और हथियार के साथ 5 आराेपित गिरफ्तार

J
बरामद तंमचा व नकली नोट एवं अन्य सामान।

इटावा, 22 अक्टूबर(Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के इटावा जनपद में थाना सैफई Police ने जाली नोट के साथ कार सवार पांच आराेपिताें को Arrested किया है। इनके कब्जे से नकली नाेट, कई माेबाइल, तमंचा कारतूस बरामद किया गया है।

वरिष्ठ Police अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार काे बताया कि थाना सैफई Police ने चेकिंग के दौरान पांच शातिर बदमाशों को 32200 रुपये के जाली नोट के साथ Arrested किया है। Police की पूछताछ में Arrested आराेपिताें ने अपना नाम सोनू उर्फ सुखबीर, धर्मेंद्र जाटव, ओमवीर सिंह निवासीगण फिरोजाबाद, अजय यादव जसवंतनगर और राजू यादव सैफई निवासीगण इटावा बताए हैं।

एसएसपी ने बताया कि Police काे Arrested आराेपिताें के पास से 32200 रुपये के नकली नोट, एक स्विफ्ट कार, एक छुरा, एक तमंचा कारतूस और पांच मोबाइल बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि दीपावली के त्यौहार में बाजार में भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाकर यह लोग नकली नोट चलाने की फिराक में थे, मुखबिर की सूचना पर Police ने इनकी Arrested ी की है।

—————

(Crimes Of India) / रोहित सिंह

Related posts:

CRIMEsofindia.com/big-theft-revealed-in-najibabad-goods-worth-rs-6-crore-recovered/"class="relpost-block-single" >

नजीबाबाद में बड़ी चोरी का खुलासा-6 करोड़ का माल बरामद, 7 Arrested , मुठभेड में एक घायल

बरेली: दिल्ली-लखनऊ हाइवे पर बक्से में आठ साल के बच्चे की लाश मिली

मुठभेड़ में दो गोतस्कर गोली लगने से घायल, तमंचा एवं पिस्टल बरामद

Leave a Comment

Read Next