मनाली में हेरोइन तस्करी के आरोप में 5 गिरफ्तार

हेरोइन

कुल्लू, 23 नवंबर (Crimes Of India) । थाना मनाली के अंतर्गत Police ने हेरोइन तस्करी के आरोप में तीन आरोपियों को Arrested किया है। नशा तस्करी का मामला रविवार को उस दौरान सामने आया जब Police थाना मनाली की टीम ने विश्वसनीय गुप्त सूचना के आधार पर मनाली स्थित होटल चैलसिया (नजदीक अतिथि स्वीट्स) में दबिश दी । दबिश के दौरान कमरा नंबर 114 की नियमानुसार तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान पंजाब व कलकत्ता की दो युवतियों के कब्जे से 26. 29 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।

Police अधीक्षक मदन लाल ने बताया कि रोहित वर्मा (23) निवासी जालंधर, मुकेश कुमार यादव (24) निवासी बलिया (उ.प्र.), सानीजूल दादा (33) निवासी वर्धमान (कोलकाता) तथा पंजाब व कोलकाता की दो युवतियों के विरुद्ध Police थाना मनाली में धारा 21, 29 मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्रवाई करने के उपरांत बरामद नशे के स्रोत, सप्लाई चैन और नेटवर्क की पहचान हेतु Police द्वारा गहन पूछताछ व विस्तृत अनुसंधान जारी है।

—————

(Crimes Of India) / जसपाल सिंह

Leave a Comment

Read Next