
लखनऊ, 5 नवंबर(Crimes Of India) । Uttar Pradesh की राजधानी लखनऊ के माल थाना क्षेत्र में 3 नवंबर को बाग में एक महिला की लाश मिली थी। महिला की बेटी ने दूसरे पिता और उसके सहयोगियों पर Murder का आरोप लगाया था। इस मामले में Police ने बुधवार काे मुख्य आरोपित समेत 5 लोगों को Arrested कर लिया।
Police उपायुक्त कृष्ण गोपाल चौधरी ने पत्रकारों को बताया कि माल थाना क्षेत्र के बसहरी गांव स्थित बाग में एक महिला की लाश मिली थी। शव की शिनाख्त सीतापुर निवासी बेटी सुमन ने अपनी मां पूजा के रूप में की थी। बेटी ने आरोप लगाया कि मां की Murder उसके दूसरे पिता लखनऊ के दुबग्गा निवासी राजू गुप्ता ने अपने साथियों के साथ मिलकर की है। Police ने मामला दर्ज कर मुख्य आरोपित राजू गुप्ता, उसके मित्र शकील, सहयोगी सर्वेश, राजेश कुमार व अनीस को Arrested कर लिया।
पूछताछ में राजू ने बताया कि पहली पत्नी की मौत के बाद उसने दो साल पूर्व पूजा देवी से शादी की थी। पूजा की भी दूसरी शादी और पहले पति से उसकी तीन संतानों में सुमन, कृष्ण और मोनू थे। तीनों पूजा के साथ सीता विहार कालोनी में रहते थे। सुमन कपूरथला में एक हॉस्टल में रहती और कभी-कभी घर आती जाती थी।
मुख्य आराेपित राजू ने बताया कि शादी के शुरूआती दिनों में दोनों के संबंध सामान्य रहे। कुछ दिन बाद विवाद बढ़ने लगा। वह पहली पत्नी और बच्चों से मिलने नहीं देती थी। हर वक्त पैसों की डिमांड करती थी। उसने पूजा के नाम पर दो प्लॉट भी लिए थे, जिसमें एक प्लॉट को 10 लाख रुपये में बेचा था, जिसके शेष रुपये की मांग पूजा करती थी।
लगातार झगड़े और तनाव से तंग आकर उसने अपनी समस्या अनीस को बताई। अनीस ने उसे अपने तीन अन्य साथियों से मिलवाया। सभी ने मिलकर पूजा की Murder की साजिश रची। घटना वाले दिन राजू पत्नी को बाग में ले गया, जहां गला घोंटकर उसकी Murder कर दी गई। शव को झाड़ियों में छिपाकर Murder रें फरार हो गए थे।
डीसीपी ने बताया कि महिला पूजा की Murder में उसके दूसरे पति और सहयोगियों को Arrested कर जेल भेज दिया गया है।
—————
(Crimes Of India) / दीपक

