
एरिया डोमिनेशन: 148 Historysheeter व 8 हार्डकोर अपराधियों को चैक किया, कई वांछित Arrested
जोधपुर, 10 नवम्बर (Crimes Of India) । Police आयुक्तालय जोधपुर में वांछित अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध आज सुबह दोनों जिलों पूर्व व पश्चिम में सुबह चार से सात बजे तक एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया। इस दौरान 260 अधिकारियों और जवानों की 54 टीमों ने 349 स्थानों पर दबिश दी। अभियान के दौरान 148 Historysheeter व 8 हार्डकोर अपराधियों को चैक किया। साथ ही कई वांछितों को Arrested भी किया।
Police आयुक्त ओमप्रकाश के निर्देशासुनार सोमवार अलसुबह कमिश्नेट में एरिया डोमिनेशन चलाया गया। प्रत्येक थाना क्षेत्र में Police की टीमों ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ के साथ आबकारी, NDPS ACT , आम्र्स एक्ट में प्रकरण बनाए। Police आयुक्त के निर्देशन में डीसीपी पश्चिम विनीत कुमार बंसल व कार्यवाहक डीसीपी पूर्व शहीन सी. के सुपरविजन तथा अतिरिक्त Police उपायुक्त जिला पूर्व, पश्चिम तथा समस्त वृत सहायक Police आयुक्तों के नेतृत्व में समस्त Police थानाधिकारियों से अपने-अपने थाना क्षेत्र में Police की अलग-अलग टीमें गठित करवाई गई। टीमों ने वांछित अपराधियों को टारगेट करते हुए उनके रिहायशी व संभावित ठहरने के स्थानों पर दबिश दी।
अभियान के दौरान स्थाई वारंटी, उद्घोषित वारंटी व 335 बीएनएसएस 2023 में 11 वांछित Criminal पकड़े गए। अभियान के दौरान आम्र्स, एनडीपीएस, आबकारी एक्ट, Murder , Murder का प्रयास लूट, डकैती आदि जघन्य अपराधों में एक और विभिन्न थानों के सामान्य प्रकरण में 16 वांछितों की Arrested ी की गई। एनडीपीएस व आम्र्स एक्ट के चालनशुदा 77 अपराधियों को चैक किया गया। इसके साथ ही 148 Historysheeter एवं आठ हार्डकोर अपराधियों को चैक किया।
Police थाना खाण्डाफलसा, देवनगर व बासनी द्वारा एक प्रकरण आबकारी अधिनियम व विवेक विहार द्वारा एक प्रकरण NDPS ACT के तहत दर्ज किया गया। वहीं बीस व्यक्तियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई।
(Crimes Of India) / सतीश

