फर्जी कॉल सेन्टर चलाकर निवेश के नाम पर हो रही थी ठगी, 6 अभियुक्त गिरफ्तार

गिरफ़्तार अभियुक्त

फिरोजाबाद, 12 नवम्बर (Crimes Of India) । थाना रसूलपुर एवं थाना साइबर अपराध Police टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर बुधवार को फर्जी कॉल सेन्टर चलाकर आमजन से निवेश के नाम पर ठगी करने वाले कुल 06 अभियुक्तों को Arrested किया है। Arrested अभियुक्तों में 5 महिलाएं भी शामिल हैं।

वरिष्ठ Police अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा जनपद में साइबर अपराध की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना प्रभारी रसूलपुर प्रदीप कुमार व थाना प्रभारी साइबर अपराध राजेश सिंह ने Police टीम के साथ एन.सी.आर.पी की शिकायत का संज्ञान लेते हुए सूचना पर नैनी ग्लास चौराहा स्थित किट कैट रेस्टोरेन्ट के बेसमेन्ट में चल रहे फर्जी कॉल सेन्टर पर कार्यवाही की है।

Police टीम ने मौके से 06 अभियुक्त हसनैन पुत्र चमन निवासी मक्का कालोनी थाना रामगढ, इलमा पुत्री गुड्डू निवासी रसूलपुर टंकी हरिजन कालोनी थाना रसूलपुर, सिमरा पुत्री मौहम्मद आसिफ निवासी हुसैनी मौहल्ला थाना रसूलपुर, अनम पुत्री अनवर सलीम निवासी हाजीपुरा थाना रसूलपुर, कशिश पुत्री राजू उर्फ अफजल निवासी गली न0 7 गालिब नगर शब्बर की हवेली थाना रसूलपुर व अजरीन पुत्री मौहम्मद शमीम निवासी नाले की पुलिया थाना दक्षिण को Arrested किया है। जिनके कब्जे से 06 मोबाईल फोन, हायरिंग पम्पलेट करीब 500, एक पीएनटी फोन, 08 डायरी, 04 नोटबुक, 01 चैक एचडीएफसी बैंक , 01 पास बुक एचडीएफसी बैंक ,06 सिम कार्ड व मोबाइल नम्बरों का डाटा सादा छपे पेज पर बरामद किये है।

थाना प्रभारी ने बताया कि Arrested अभियुक्त नाम बदल कर आम जनमानस से फोन पर वार्ता कर फर्जी निवेश के माध्यम से Cyber Fraud करते थे।

(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

Leave a Comment

Read Next