
गौतमबुद्ध नगर, 17 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के गौतमबुद्ध नगर जिले में थाना सूरजपुर Police ने विभिन्न जगहों से अवैध रूप से मादक पदार्थ बेचने वाली 6 महिलाओं को Arrested किया है। इनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है।
Police आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि बीती रात को थाना सूरजपुर में तैनात महिला उप निरीक्षक सोनम ने एक सूचना के आधार पर सीमा पत्नी नवरंग और गीता पत्नी पप्पू को Arrested किया है। उन्होंने बताया कि इनकी Arrested ी जुनपत गांव के बिजली घर के पास से हुई है। तलाशी लेने पर इनके पास से Police को 2 किलो 150 ग्राम अवैध गांजा मिला है। पूछताछ के दौरान Police को पता चला है कि ये महिलाएं काफी दिनों से अवैध रूप से गांजा बेच रही थीं। एक अन्य मामले में उप निरीक्षक मुकुल यादव ने बीती रात को इंदिरा देवी, गीता, उर्मिला उर्फ लालमुखी और मीना को Arrested किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से Police ने 4 किलो 470 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि इनकी Arrested ी इटा- वन सेक्टर के गेट नंबर -2 के पास से हुई है। पूछताछ के दौरान Police को पता चला है कि ये महिलाएं काफी दिनों से अवैध रूप से गांजा बेच रही थीं। उन्होंने बताया कि Police को यह जानकारी मिली है कि इन महिलाओं को गांजा माफिया गांजा बेचने के लिए प्रेरित करते हैं, क्योंकि उन्हें इस बात का फायदा मिलता है कि महिलाओं को Police जल्दी से Arrested नहीं करती। उन्होंने बताया कि इनके गैंग के अन्य लोगों की Police तलाश कर रही है।
—————
(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

