
धर्मशाला, 06 दिसंबर (Crimes Of India) । Police ज़िला नूरपुर के तहत इंदौरा Police थाना के अंतर्गत आने वाले गगवाल गांव में छापेमारी के दौरान पंजाब के एक नशा तस्कर से 62.66 ग्राम चिट्टा और नगदी बरामद की है। Police की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी से चिट्टे के साथ 50 हजार की नगदी भी बरामद कर आरोपी को Arrested कर लिया है। Police ने इस मामले में ज़िला गुरदासपुर (पंजाब) निवासी और वर्तमान में गगवाल गांव में रहने वाले आरोपी राकेश उर्फ मुन्ना को Arrested किया है।
एसपी नूरपुर ने बताया कि Police ने उक्त आरोपी के परिसर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान Police टीम ने आरोपी के घर से 62.66 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) और 50 हजार ड्रग मनी भी बरामद की। आरोपी के खिलाफ इंदौरा थाना में NDPS ACT के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच Police स्टेशन इंदौरा के जांच अधिकारी द्वारा की जा रही है। उ
(Crimes Of India) / सतेंद्र धलारिया

