
औरैया, 9 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के औरैया जिले की कोतवाली औरैया Police ने नकली सोना असली बताकर ठगी करने वाले 7 आराेपिताें
काे Arrested किया है। इनके कब्जे से एक मोबाइल फोन, दो एम्प्लीफायर, 5000 रुपये नकद और करीब 925 ग्राम नकली सोना बरामद किया है।
कोतवाली औरैया प्रभारी ने गुरुवार काे बताया कि पीड़ित सत्यजीत ने थाने में तहरीर देकर बताया रिपाेर्ट दर्ज कराई थी कि 8 अक्टूबर को उसकी खानपुर स्थित बैसनवी टूल्स की दुकान पर एक महिला सहित 7 लोग आए और एक किलो सोना सस्ते दाम में बेचना की बात कही। सत्यजीत ने सोने के दाने सुनार से जांच कराए तो वे पूरी तरह नकली निकले। इस दौरान आरोपिताें ने दुकान से दो एम्प्लीफायर, एक मोबाइल फोन और पांच हजार रुपये चोरी कर फरार हो गए।
इस मामले थाना Police ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज जालौन चौराहा स्थित साईं मंदिर के पास से 7 आरोपिताें को Arrested कर लिया। Arrested आराेपिताें में चार पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं और सभी उड़ीसा के जाजपुर जिले के रहने वाले हैं। इनसे पूछताछ करते हुए अग्रिम कार्रवाई की
जा रही है। Police अधीक्षक ने टीम की तत्परता की सराहना की है।
—————
(Crimes Of India) कुमार

